सक्रिय व स्वच्छ छवि के कार्यकर्ताओं की सहभागिता फिर मोदी सरकार बनाएगी-ओंकार केसरी जिला प्रभारी

सक्रिय व स्वच्छ छवि के कार्यकर्ताओं की सहभागिता फिर मोदी सरकार बनाएगी-ओंकार केसरी जिला प्रभारी

बूथ शसक्तीकरण बूथ की शक्ति और जीत की गारंटी है-विभवनाथ भारती

बूथ सशक्तिकरण यमुनापार जिला कार्यशाला भाजपा जिला कार्यालय मे सम्पन्न

प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज यमुनापार बूथ सशक्तिकरण अभियान जिला कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को जिला कार्यालय प्रयागराज मे जिलाध्यक्ष विभव नाथ भारती के अध्यक्षता में आयोजित की गई। मुख्य अतिथि जिला प्रभारी ओंकार नाथ केसरी ने कहा बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत बूथों का गठन एवं सत्यापन कर सक्रिय व स्वच्छ छवि के कार्यकर्ताओं की सहभागिता कर 2024 मे पुनः कमल खिलाकर मोदी सरकार बनाकर देश को पुनः विश्वगुरु बनाने के सपने को पूरा करना होगा। श्री केसरी ने कहा पार्टी हमारी मां के समान है, इसका अपमान करने वाले या पार्टी के विरूद्ध कार्य करने वालों से सावधान रहने की आवश्यकता है। जिलाध्यक्ष विभव नाथ भारती ने विषय को रखतें हुए कहा बूथ सशक्तिकरण के सभी बिन्दु हर हालत में पूरा करना है। संगठन के मजबूती की नींव बूथ शसक्तीकरण बूथ की शक्ति और जीत की गारंटी है। बूथ सशक्तिकरण अभियान के जिला संयोजक राजेश्वरी प्रसाद तिवारी ने सभी विषयों के जिला संयोजकों की घोषणा करते हुए कार्यकर्ताओं के जिम्मेदारियों की घोषणाएं की। आईटी जिला संयोजक शतीश विश्वकर्मा ने शोशल मीडिया व आईटी का विषय रखा। जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने मन की बात के विषय को रख आगामी 100वें एपिसोड की योजना बनाई। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री राजेश शुक्ला ने किया। इस अवसर पर पुष्पराज सिंह पटेल,विजय शंकर शुक्ला, मनोज पासी, रमाकांत विश्वकर्मा,जय सिंह पटेल, अशोक पाण्डेय,सरदार पतिविंदर सिंह, सुभाष सिंह पटेल, सुधाकर पाण्डेय,सविता मिश्रा,कुशल जैन,अरुण सिंह,सलिल तिवारी आदि के साथ सभी जिला पदाधिकारी,मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष एवं बूथ सशक्तिकरण अभियान में लगे कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *