दिव्यता एवं भव्यता के साथ निकली बालस्वरूप भगवान श्री राम जी की दर्शन शोभायात्रा

दिव्यता एवं भव्यता के साथ निकली बालस्वरूप भगवान श्री राम जी की दर्शन शोभायात्रा

30 मार्च प्रयागराज, श्री चैत्र रामनवमी के पावन अवसर पर श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति के तत्वाधान में अखंड ब्रम्हांड नायक मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी की बाल स्वरूप दर्शन शोभायात्रा ,दिनेश टेंट हाउस निकट राधा रमन इंटर कॉलेज दारागंज से पूजन अर्चन के साथ बड़ी दिव्यता एवं भव्यता के साथ समिति के संस्थापक प्रकाश चंद्र वैश्य,अध्यक्ष सुनील रस्तोगी कार्याध्यक्ष सुभाष चंद्र वैश्य एवं के नेतृत्व में निकाली गई यात्रा का शुभारंभ महंत श्री यमुना पुरी जी महाराज ,पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, और कैबिनेट मंत्री डॉक्टर नरेंद्र कुमार सिंह गौड़, भाजपा प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी, भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, के द्वारा महा आरती करके किया गया
कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि शोभा यात्रा ,मोरी ,मीरा गली, जीटी रोड ,निराला मार्ग ,बक्सी त्रिमुहानी ,फुलवरिया रोड से होते हुए दिनेश टेंट हाउस दारागंज मे जाकर समाप्त हुई यात्रा में हाथी घोड़ा ऊंट धर्म ध्वजा पताका प्रथम पूज्य श्री गणेश जी वीरांगना ,रानी लक्ष्मीबाई ,भारत माता ,श्री राधा कृष्ण, हनुमान जी की अद्भुत झांकी शामिल रही और यात्रा में ढोल नगाड़े भांगड़ा डीजे इत्यादि के साथ प्रभु श्री राम जी का रथ मुख्य आकर्षण का केंद्र बना रहा है
यात्रा के संयोजक विनोद वैश्य रहे एवं संचालन सुभाष चंद्र वैश्य ने किया
उक्त यात्रा में समिति के पूर्व विधायक प्रभा शंकर पांडे एमएलसी केपी श्रीवास्तव, डॉक्टर कृतिका अग्रवाल ,संरक्षक सुजीत योगेश्वर ,उपाध्यक्ष भरत निषाद ,विपिन जायसवाल ,राजेश पाठक, पदुम जायसवाल, पार्षद किरन जायसवाल ,अजय यादव ,दिलीप निषाद ,राजेंद्र यादव, हरिकेश सिंह ,मनोज सिंह, धर्मा चौबे, राजू श्रीवास्तव ,अतुल कुशवाहा ,मंत्री कंचन योगेश्वर, ममता वैष्णव, सौम्या चतुर्वेदी, प्रमोद मोदी, विकास जोशी ,आनंद ज्योति, सर्वेश त्रिपाठी ,सोनू निषाद, पवन यादव, के के पाठक, प्रदीप मिश्रा, राकेश चतुर्वेदी, रिंकू माली, संजय सोनकर ,नैतिक शर्मा, पुनीत निषाद, वीरेंद्र कहार, विशाल कुमार , एवं समिति के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं रामभक्त उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *