खनन क्षेत्र में-टीपर चालकों द्वारा चल रहा है मौत का खेल.! न एक्सीडेंट डर, न मौत की चिंता, सिर्फ है कमाई व कमीशन की चिंता.!

खनन क्षेत्र में-टीपर चालकों द्वारा चल रहा है मौत का खेल.! न एक्सीडेंट डर, न मौत की चिंता, सिर्फ है कमाई व कमीशन की चिंता.!

डाला मस्जिद से वैष्णो मंदिर, गजराज नगर से बग्गा नाला तक दोनों पटरियों की तत्काल सफाई हो।

  • खनन क्षेत्र, बस्ती, मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित में चल रहे टीपरों पर सख्त कार्रवाई करें पुलिस अधीक्षक।
  • बिना कागजात, नंबर प्लेट, लाइसेंस के अनियंत्रित चल रहे टीपरों पर सख्त कार्रवाई करे आरटीओ, स्थानीय पुलिस।

25ता.डाला सोनभद्र-जिलाधिकारी पुलिस प्रशासन आरटीओ के मौन बने रहने के कारण बारी डाला खनन क्षेत्र, बस्ती, मुख्य मार्ग पर टीपरों के अनियंत्रित चलने व मौत का खेल से कभी भी बड़ा हादसा घटना दुर्घटना स्कूली बच्चों की मौत हो सकता है.? प्रतिदिन खनन क्षेत्र मुख्य मार्ग पर घटना दुर्घटना के बाद भी टीपर चालक अपनी आदतों से बाज नही आ रहे हैं.! न ही खनन पट्टा धारक टीपर चालकों पर रोक लगा रहे हैं.! पट्टा धारकों को अधिक से अधिक बोल्डर निकालने की चिंता है तो टीपर पर चालकों को अधिक से अधिक कमीशन की.! न किसी के मौत घटना दुर्घटना हादसे की जरा भी चिंता नहीं है.! लाख चिल्लाओ, समझाओ कोई फर्क नहीं पड़ता.! खनन क्षेत्र से सटे बस्ती की सड़कों, बारी डाला बिल्ली ओबरा मुख्य मार्गो पर खुलेआम अनियंत्रित चलते, सड़कों पर बोल्डर गिराते लोगों को खुलेआम मौत का दावत दे रहे। नजारा वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग बारी डाला बिल्ली ओबरा-चोपन मार्ग पर प्रशासन अपनी आंखों से देख सकता है कितना नियम कानून का पालन हो रहा है।
स्थानीय लोगों की माने तो बारी डाला-लंगड़ा मोड़, बनवासी सेवा आश्रम (खन्ना कैंप), वैष्णो मंदिर, शारदा मंदिर, ओबरा-चोपन मुख्य मार्ग, डिग्री कॉलेज मुख्य मार्ग, गजराज-डाला मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित चल रहे टीपरों चालकों डंम्फरो की जांच कर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए नही तो कभी भी स्कूल कॉलेज आने जाने वाले बच्चों व आम लोगों के बीच कभी भी भयंकर हादसा घटना दुर्घटना व मौत हो सकता है। आए दिन उक्त मार्गों पर प्रतिदिन घटना दुर्घटना घट रहा है लोगों की मौत हो रहा है बावजूद उसके अनियंत्रित चलने वाले टीपर वाहनों पर रोक नहीं लग रहा। स्थानीय लोगों ने जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, स्थानीय पुलिस प्रशासन से मांग किया कि खनन क्षेत्र से सटे बस्ती, बारी डाला मुख्य मार्ग, गलत दिशा, बिना डाला लाक किये, सड़कों पर पत्थर गिराते, बिना कागजात, लाइसेंस, नशे में चल रहे, बस्ती में जाम लगाने वाले टीपरों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें। सड़क पर जगह जगह चौराहे पर वेरीकेटिंग, स्पीड ब्रेकर बनवाया जाए व लगवाया जाए। डाला मस्जिद से लेकर वैष्णो मंदिर, गजराज नगर से बघा नाला फ्लाईओवर तक दोनों पटरियों पर गिरे भस्सी मिट्टी बोल्डर की तत्काल सफाई कराई जाए। ताकि सड़कों पर आम जनता पर चल सके घटना दुर्घटना एक्सीडेंट रुक सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *